पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या
राजस्थान में चुरू जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र में कल एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-22 17:26 GMT
बीकानेर। राजस्थान में चुरू जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र में कल एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के गालड़ गांव में दोपहर करीब ढाई बजे ओमप्रकाश जाट (35) की किसी बात पर अपनी पत्नी रेणु (28) से कहासुनी हो गई। इससे आवेश में आकर उसने रेणु पर कुल्हाड़ी के वार कर दिये।
रेणु की चीखें सुनकर आरोपी का भाई राजकुमार जाट पहुंचा और लहुलहान रेणु को देखकर परिजनों को बुलाया तब तक रेणु दम तोड़ चुकी थी। पुलिस ने ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।