छावनी में तब्दील हुआ फोर्टिस अस्पताल
बीजेपी नेता शिव कुमार की हत्या ने सियासी पारे को चढ़ा दिया है;
नोएडा। बीजेपी नेता शिव कुमार की हत्या ने सियासी पारे को चढ़ा दिया है। सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। मौजूदा हालत में करीब 250 कार्यकर्ता अस्पताल के आसापास डेरा डाले बैठे है। जिनकों हटाने के लिए पुलिस लाउडस्पीकर से एनाउंटमेंट भी कर रही है। वहीं, बताया गया कि शिव कुमार के साथ उनकी बेटी कार में नहीं थी। बल्कि घायल युवती एक राहगीर थी। गोलियों की आवाज सुनकर वह सड़क पर गिर गई।
जिसके बाद उसे भी अस्पताल लाया गया था। बीजेपी नेता शिव कुमार गाजियाबाद के प्रताप विहार निवासी है। वह तिगरी से होकर प्रताप विहार की ओर जा रहे थे। घटना के बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल लाया गया। अभी तक अस्पताल व घायलों से पूछताछ के लिए नोएडा एसएसपी लव कुमार के साथ गाजियाबाद एसएसपी के अलावा सांसद प्रतिनिधि संजय बाली अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंच चुके है। बताते चले कि अस्पताल को छावनी में तब्दील किया जा चुका है। बेरीकेटिंग कर दी गई है। घटना के बाद से ही शहर में हाइअलर्ट घोषित किया जा चुका है। कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, एक गंभीर हालत को देखते हुए एक गॉर्ड को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया है।
कार्यकर्ताओं की मांग जल्द हो गिरफ्तारी
उधर, अस्पताल के बाहर आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया जाता वह यहा से नहीं हटेंगे।
वहीं, मामले में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। विधानसभा के लिए बसपा प्रत्याशी रहे रवि मिश्रा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दिन-दहाड़े बीजेपी नेता शिव कुमार यादव सहित उनके ड्राइवर व सुरक्षा कर्मी की बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिग करके हत्या कर दी। इससे ये साबित होता है कि योगी सरकार व नोएडा पुलिस प्रशासन पूरी विफल हो गया है। नोएडा जैसे हाईटेक शहर में बदमाशों का बोलबाला है। आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती है।
अभी कल ही सेक्टर-36 में गॉर्ड की हत्या कर दी गई। मैं योगी सरकार से प्रदेश के नागरिको की सुरक्षा की अपील करता हंू और यदि अपराध नहीं रुका तो योगी सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।