मध्यप्रदेश की राजधानी में बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी है;
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी है।
पुलिस महानिरीक्षक योगेश देशमुख ने बताया कि कमला नगर क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची का शव आज सुबह नेहरू नगर के समीप आईआईएफएम के सामने एक नाले के किनारे से बरामद किया गया। बच्ची कल रात घर के पास एक दुकान में गयी थी, इसके बाद वह घर नहीं लौटी। श्री देशमुख ने बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट में बच्ची की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गयी है।
श्री देशमुख ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गयी है और पुलिस दल उसकी तलाश में जुटा हुआ है। बताया गया है कि कल रात बच्ची के लापता होने के बाद उसके परिजन थाने पहुंचे और उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी, तभी से पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी।