मुंशी प्रेमचन्द का नाटक ईदगाह का हुआ मंचन

आईईसी कॉलेज में एक माह से चल रहे अभिनय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर मुंशी प्रेमचंद के प्रसिद्ध नाटक ईदगाह का मंचन हुआ;

Update: 2018-04-28 15:16 GMT

ग्रेटर नोएडा।  आईईसी कॉलेज में एक माह से चल रहे अभिनय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर मुंशी प्रेमचंद के प्रसिद्ध नाटक ईदगाह का मंचन हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि छात्रों में छुपी अभिनय प्रतिभा को तराशने के लिए संस्थान द्वारा सांध्यकालीन अभिनय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। 

अभिनय जगत में 15 वर्षों के अनुभवी एवं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली से प्रशिक्षित संदीप महाजन ने 25 छात्रों को अभिनय की बारीकियां समझायी। सभी प्रशिक्षित छात्रों ने लघु नाटिका ईदगाह में विभिन्न किरदार निभाए। नाटक के माध्यम से एक गरीब बच्चे की कहानी दर्शायी गई।

गरीब बच्चा हामिद अपनी दादी के प्यार में अपना जीवन काटता है। एक दिन सभी बच्चे ईद के दिन मेले में जाते हैं तो हामिद अपने लिए कुछ नहीं खरीदता और रोटी बनाने में अपनी दादी के जलते हाथों को बचाने के लिए एक लोहे का चिमटा खरीदता है।

जिसको देखकर दादी खुशी के आंसुओं के साथ रो पड़ती है। हामिद के किरदार में हिमांशु सिंह तथा दादी के किरदार में ईशता ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया। सभी छात्रों ने नाटक की प्रस्तुति में अपने किरदारों के साथ न्याय किया। कार्यक्रम संयोजिका प्रो. राजकमल एवं कार्यक्रम संचालक प्रो. शरद माहेश्वरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।नाटक को देखने के लिए संस्थान के सभी शिक्षक, छात्र एवं स्टॉफ से सभागार भरा रहा। 

Full View

Tags:    

Similar News