नगर निगम के अधिकारी अदालत के आदेश मानने को तैयार नहीं
नगर निगम फरीदाबाद के अधिकारी हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को भी मानने को तैयार नहीं है यह उदाहरण ताजा सामने आया है जिसमे हाईकोर्ट ने 35 सफाई कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर लगाने के आदेश दिए थे;
फरीदाबाद। नगर निगम फरीदाबाद के अधिकारी हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों को भी मानने को तैयार नहीं है यह उदाहरण ताजा सामने आया है जिसमे हाईकोर्ट ने 35 सफाई कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर लगाने के आदेश दिए थे।
जिसकी कॉपी निगम के अधिकारियों को दी तो उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मानते, हमें निगम कमिशनर जो आदेश करेंगे हम उनकी पालना करेंगे। उक्त आरोपी अदालत में केस जीत आए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष संजय राठी, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में लगाए। उन्होंने बताया कि इस मामले में 15 तारीख को उच्च न्यायालय को सूचित किया जाना है।
उन्होंने खुलासा किया कि निगम के अफसर दूसरी अपोजिट यूनियन के दबाव में कार्य कर रहे है जिसकी शिकायत अब अदालत में पेश की जाएगी। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा 35 सफाई कर्मियों को निगम ने पहले निकाल दिया था वही इन फर्जी सफाई कर्मियों को दोबारा नौकरी पर ले लिया है जिस वजह से अदालत से केस जीतकर आए जायज 35 सफाई कर्मियों को ड्यूटी पर नहीं लिया जा रहा है।
जिससे साबित होता है कि नगर निगम भ्रष्टाचार में डूबा है। इस बात का विरोध अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के महामंत्री भाई सुनील कुमार कन्डेरा, मेहनचंद बैनीवाल व मुकेश मिस्त्री ने भी किया।