मुंबई: आयकर आयुक्त और 6 अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के घर छापेमारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार सुबह आयकर आयुक्त और छह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के घर छापेमारी की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-03 13:10 GMT
मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार सुबह आयकर आयुक्त और छह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के घर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई टीम को दक्षिण मुंबई और अन्य स्थानों पर उनके निवास स्थान से भारी मात्रा में नकदी, निवेश संबंधी जानकारियां और अन्य दस्तावेज बरामद किए।
मुंबई में शीर्ष आयकर अधिकारियों ने सीबीआई छापेमारी के संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी है।