मुंबई : वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से कूद कर जीएसटी अधिकारी ने 30वें माले से कूदकर दी जान

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के एक अधिकारी ने दक्षिणी मुंबई के कफे परेड इलाके में स्थित वल्र्ड ट्रेड सेंटर की इमारत के 30वें माले से कूदकर खुदकुशी कर ली;

Update: 2019-05-14 18:18 GMT

मुंबई। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग के एक अधिकारी ने दक्षिणी मुंबई के कफे परेड इलाके में स्थित वल्र्ड ट्रेड सेंटर की इमारत के 30वें माले से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।

अधिकारी की पहचान 51 वर्षीय हरेंद्र कपाड़िया के रूप में हुई है, जो मुंबई के जीएसटी विभाग में अधीक्षक के पद पर तैनात थे। 

घटना सोमवार शाम की है। खुदकुशी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कपाड़िया लगभग 10 महीने से अस्वस्थ थे और गंभीर दिल का दौरा पड़ा था, जिसका वह इलाज करवा रहे थे। उन्होंने कुछ समय पहले दफ्तर जाना बंद कर दिया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News