अवैध वसूली के चलते बहुमंजिला पार्किंग बंद

नोएडा सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग को अवैध वसूली पार्किंग के चलते प्राधिकरण अधिकारियों ने बंद करा दिया है;

Update: 2018-01-30 13:55 GMT

नोएडा। नोएडा सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग को अवैध वसूली पार्किंग के चलते प्राधिकरण अधिकारियों ने बंद करा दिया है। यह फैसला अधिकारियों ने रविवार के अंक में बहुमंजिला पार्किंग तक माफिया का कब्जा खबर के प्रकाशित होने के बाद लिया है। इस खबर के बाद नोएडा प्राधिकरण में हड़कंप मंच गया।

जिसका असर सोमवार को प्राधिकरण में देखने को मिला। इस कार्रवाई के बाद प्राधिकरण के सामने यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। जिसके आदेश पर 24 से 28 जनवरी तक बहुमंजिला पार्किंग में वाहनों को खड़ा कराया गया। पार्किंग शुल्क वसूला गया। वसूली गई राशि को प्राधिकरण खाते में क्यों नहीं जमा कराया गया। प्राधिकरण चेयरमैन के सामने भी यह बात जग जाहिर हो गई कि किस प्रकार से पार्किंग ठेकेदारों के साथ इंजीनियर विंग सांठगांठ कर शहर में मनमानी करने में जुटा है। अवैध तरीके से सड़क पर वाहन पार्किंग करा कर शुल्क वसूला जा रहा है।

नई पार्किंग पालिसी कब

नई सत्ता आने के बाद से उच्चाधिकारियों की ओर से यह कहा जा रहा है कि जल्द ही नोएडा में नई पार्किंग नीति को लागू किया जाएगा, लेकिन इस नीति का दूर-दूर तक पता नहीं है।

नई सरकार आने से पहले ही पुराने ठेकेदारों के पार्किंग ठेकों का नवीनीकरण कर दिया गया था। बाद में नई नीति लागू होने की बात कह 30 नवम्बर 2017 को सभी पुराने ठेके अपने आप ही निरस्त होने की बात कही गई थी। दिसम्बर के बाद नये साल का जनवरी माह भी बीत गयाए लेकिन अभी तक नोएडा में नई पार्किंग नीति का लागू नहीं किया सका है।
 

हालात यह है कि जिन्हें जरा सी जगह के लिए पार्किंग का ठेका अलाट था। वह उस सेक्टर की पिछली सड़क तक वाहनों की पार्किंग करा शुल्क वसूली में जुटे है, अब उनके हौंसले बुलंद हो चुके हैं। यह हाल शहर की सभी वाहन पार्किंग का देखा जा सकता है।


Full View

Tags:    

Similar News