कई प्लेटफार्म मिले एक साथ, रही भाग्यशाली : नोरा फतेही

नोरा फतेही का मानना है कि अलग-अलग कई प्लेटफॉर्मो के माध्यम से काम करने का उनका फैसला सही रहा, साथ ही उन्होंने कहा कि इन सारे अनुभवों ने उन्हें एक बेहतर कलाकार बनाया;

Update: 2020-01-12 18:09 GMT

नई दिल्ली। नोरा फतेही का मानना है कि अलग-अलग कई प्लेटफॉर्मो के माध्यम से काम करने का उनका फैसला सही रहा, साथ ही उन्होंने कहा कि इन सारे अनुभवों ने उन्हें एक बेहतर कलाकार बनाया है। नोरा ने  कहा, "मेरे करियर का सफर अभी भी शुरुआती चरण में ही है, क्योंकि मैं अभी भी नई कलाकार ही हूं। अगर मैं शुरुआत से अब तक के अपने सफर को देखती हूं तो वह शानदार रहा है। मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है और ऐसी शुरुआत पाने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं।"

अभिनेत्री ने आगे कहा, "यह किसी भी अन्य मुख्यधारा के सफर की तरह नहीं है, बहुत सारे लोग सीधे फिल्मों से शुरुआत करते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने कई प्लेटफॉर्म, जैसे टॉलीवुड फिल्में, बॉलीवुड फिल्में और रियलिटी शो से शुरुआत की। ऐसे में मुझे मौके और अनुभव मिलते रहे, इनकी वजह से आज मैं एक बेहतर कलाकार बनी हूं।"
 

Full View

 

Tags:    

Similar News