मुलायम सिंह यादव पार्टी के संरक्षक है: तेजप्रताप
समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने आज कहा कि नेता जी(मुलायम सिंह यादव) पार्टी के सर्वमान्य नेता है, वह जहां से चाहेंगे उसी संसदीय सीट से चुनाव लडेंगे;
इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने आज कहा कि नेता जी(मुलायम सिंह यादव) पार्टी के सर्वमान्य नेता है, वह जहां से चाहेंगे उसी संसदीय सीट से चुनाव लडेंगे। यादव ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि मुलायम सिंह यादव पार्टी के संरक्षक है ।
वह जहां से भी चुनाव लड़ने की इच्छा जतायेंगे पार्टी उन्हे वहीं से टिकट देगी। उन्होने कहा कि नेताजी पार्टी के सर्वमान्य नेता है। उन्होने कहा कि नेताजी मैनपुरी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहेंगे तो पूरी पार्टी मिल करके उनको चुनाव लडायेगी । इसमें कोई शंका की बात नही है। वह पार्टी के संरक्षक है।
सपा संरक्षक और मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने कहा कि योगी सरकार के छह माह के कार्यकाल में जनता को कोई राहत नही मिली है। नौजवान बेरोजगार है, कर्ज माफी के नाम पर किसानों को ठगा गया। सरकार ने 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की घोषणा की थी लेकिन हालत जस की तस बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में अपराध दिनप्रति दिन बढ रहे है। प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट की घटनायें आम बात हो गयी है। एक्सप्रेस वे पर लोगो की गाड़ियों को लूटा जा रहा है, इलाहाबाद तथा मथुरा में हुई घटनाये इसका ताजा उदाहरण है। गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करने वाली सरकार ने कोई काम नही किया।
प्रदेश में मेट्रो रेल परियोजना अखिलेश यादव सरकार की देन है। जिस मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन हो चुका है, अपनी पीठ थपथपाने के लिये योगी सरकार ने दोबारा उसी का उद्घाटन किया।