नए साल में शुरू होगी मुख्यमंत्री सुकन्या योजना : रघुवर

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य में नये वर्ष में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ किया जाएगा और इसे लागू करने की तैयार जोर-शोर से चल रही है

Update: 2018-11-29 00:43 GMT

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य में नये वर्ष में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ किया जाएगा और इसे लागू करने की तैयार जोर-शोर से चल रही है।

श्री दास ने यहां ‘बाल विवाह उन्मूलन के लिए कार्ययोजना’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि नए साल में झारखंड में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का शुभारंभ हो जाएगा। इस योजना को लागू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2019 से इस योजना का लाभ सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना के तहत आने वाले 26 लाख परिवार की बच्चियों को मिलेगा। जन्म से लेकर 18 वर्ष तक की बच्चियों को शिक्षा के साथ ही अन्य आर्थिक-सामाजिक विकास के लिए राज्य सरकार समय-समय पर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी। बच्चियों की सहायता के लिए दी जाने वाली राशि का भुगतान सीधे डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से गरीबी, पलायन, अशिक्षा, कुपोषण, बाल विवाह जैसी कुव्यवस्था को समूल नष्ट करना सरकार की प्राथमिकता रही है। सरकारी तंत्र, गैर सरकारी तंत्र और पंचायती राज की संरचनाओं में आपसी समन्वय स्थापित कर ही समाज में व्याप्त कुव्यवस्थाओं को मिटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी स्वयंसेवी संस्थाएं जिलों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बाल विवाह के खिलाफ मुहिम चलाएं। लोगों को जागरूक करके ही इस मुहिम में सफलता पाई जा सकेगी।

Full View

Tags:    

Similar News