बरेली में मुहर्रम तख्त का झंडा हाईटेंशन लाइन से टकराया, सात झुलसे

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मुहर्रम तख्त का झंडा बिजली हाईटेंशन लाइन से टकरा गया

Update: 2023-07-30 08:15 GMT

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मुहर्रम तख्त का झंडा बिजली हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे तख्त में करंट उतर गया और उसकी चपेट में आकर सात ताजियेदार झुलस गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज शाम हरुनगला से आया तख्त जुलूस उमरिया गांव की कर्बला जा रहा था। तख्त झंडा ज्यादा ऊंचा होने से फाइक एंक्लेब कालोनी के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।

अधीक्षण अभियंता नगर विकास सिंघल ने जानकारी मिलते ही शाम सात बजे से रात 10 बजे तक सुरक्षा दृष्टि से नगर में सभी लाइने बंद करा दी। क्योंकि जुलूस वापस भी आ रहे थे। करीब रात दस बजे तक शहरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रही कुछ स्थानों पर रात 12 बजे तक लाइने बंद रखी गई।

Full View

Tags:    

Similar News