मोहर्रम जुलूस 1 अक्टूबर को निकलेगा
ईरानी समाज द्वारा कल 30 सितम्बर को हुसैनी जूलूस निकाला जाएगा। एक अक्टूबर को मोहर्रत जूलूस निकाला जाएगा;
रायपुर। ईरानी समाज द्वारा कल 30 सितम्बर को हुसैनी जूलूस निकाला जाएगा। एक अक्टूबर को मोहर्रत जूलूस निकाला जाएगा। अन्य धर्मो के त्यौहार को देखते हुए इस बार जुलूस के मार्ग में बदलाव किया गया है। नवरात्रि पर्व को देखते हुए ताज़िया के मार्ग में बदलाव किया गया है।
अलमदारें हुसैनी जमात द्वारा प्रतिवर्ष की भांति मोहर्रम में निकालने वाला जुलूस इस वर्ष भी 30, 28 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर को इमान बारगाह मंदिर पण्डरी से निकाला जाएगा। विभिन्न धार्मिक अवसरों को ध्याम में रखते हुए तथा 144 धारा के तहत व्यस्ततम मार्ग होने के कारण शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष 1 अक्टूबर को निकालने वाले मोहर्रम के मातमी जुलूस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
छग प्रदेश ईरानी जमात के अध्यक्ष यावर अली ईरानी महासचिव मोहसिन अली हुसैन एवं मिडिया प्रभारी अलताफ़ हुसैन, ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। 28 सितम्बर को ईरानी इमाम बारगाह पंडरी से दोपहर 1 बजें मातमी जुलूस निकाला जाएगा। राजातालाब स्थित नूरानी चौक, नूरानी मस्जिद रोड से होता होते हुए शाम 4 बजें पण्डरी इमाम बारगाह पहुंचेंगा।
बडी संख्या में युवा, बच्चें, वृद्ध, उपस्थित होकर मातम नौहा, का पाठ कर इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि प्रस्तुत करेगी। इसी दिन संख्या 5 बजें राष्ट्रीय मुस्लिम मंच एवं अंजुमन अलमदारें हुसैनी ईरानी जमात के संयुक्त तत्वाधान में हजरत इमाम हुसैन की स्मृति में 200 युवा साथियों द्वारा रक्त दान करेंगे। 30 सितम्बर संध्या 7 बजें पंडरी इमाम बारगाह से मातमी जुलूस प्रारंभ होगा जो नूरानी चौक नगर घडी चौक, होते हुए बैजनाथपारा स्थित इमाम बारगाह में नौहा ख्वानी और मातम प्रस्तुत किया जाएगा।
यहां से रात्रि 10 बजें निकनी मंदिर मालवीय रोड, जयस्तम्भ चौक, शारदा चौक, फूल चौक, होते हुए हैदरी मस्जिद बढ़ाईपारा, स्थित मोमीनपारा, पहुंंचेगा जहां युवा, बच्चे, वृद्ध, नौका मातम प्रस्तुत करेंगे। रात्रि 1 बजें प्रस्थान शारदा चौक, जयस्तम्भ चौक, नया बस स्टैण्ड होता हुआ वापस ईरानी इमाम बारगाह पण्डरी पहुंंच समाप्त होगा। ृ 1 अक्टूबर दोपहर एक बजें पुन: पण्डरी इमाम बारगाह से जुलूस हजरते अब्बास के ध्वज एवं ताजिए के साथ प्रारंभ होगा जो मेकाहारा सुभाष नगर, राठौर चौक, रामसागरपारा, आज़ाद चौक, चौबे कालोनी, स्थित करबला तालाब संध्या काल पहुंचेगी।
जहां मुम्बई से आए युवा मौलाना अकील तोरबी द्वारा आज़म हजरत इमाम हुसैन और उनके परिवार सहित बहत्तर साथियों द्वारा संम्पूर्ण मानवता को बचाने दी गई शहादत पर मजलिस का पठन कर मावनता का संदेश देंगे। संपूर्ण मातमीर जुलूस का संचालन एवं मार्गदर्शन अली, बाबरअली, साबर अली, नासिर अली, मुन्नावर अली उर्फ मालू, करेंंगे। नौहा ख्वानी सलाम हुसैन, ईरानी, गुलाम, हुसैन, फ़िरोज़ अकली, ज़ाकिर अली, युवा शायर, सरफदर हुसैन, इरफान अली, समीर हुसैन, सरफराज अली, शायरे अहले, बैत, उस्ताद शायर, मोहसिलअली, सुहैल, फरमान अली, युवा शायर सरफराज अली, फ़राज़ अली, मोहम्मद हुसैन, एवं मजाहिर एवं मरहूम अली, सज्जाद रूसवा, सुलैमान ईरानी के नौहा मरसिया,कलाम का पाट करेंगे।