मोहम्मद अली के बेटे से फ्लोरिडा हवाईअड्डे पर पूछताछ

 अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने दिवंगत मुक्केबाज मोहम्मद अली के बेटे मोहम्मद अली जूनियर को हिरासत में लेकर कई घंटों तक पूछताछ की।;

Update: 2017-02-25 17:02 GMT

मियामी।  अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने दिवंगत मुक्केबाज मोहम्मद अली के बेटे मोहम्मद अली जूनियर को हिरासत में लेकर कई घंटों तक पूछताछ की।

कूरियर जर्नल की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, अली जूनियर और उनकी मां खलीलाह कामाचो अली फोर्ट लॉडेरडेल-हॉलीवुड अतंर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे। ये लोग जमैका में ब्लैक हिस्ट्री माह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से शिरकत कर लौट रहे थे। 

अधिकारियों द्वारा इस बात की पुष्टि करने पर कि वह मुसलमान हैं इन्हें हिरासत में ले लिया गया।अली के वकील क्रिस मांचिनी ने कूरियर जर्नल को बताया कि कमाचो अली को जाने दिया गया लेकिन मोहम्मद जूनियर से उनके मुल्क और धर्म को लेकर लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गई। 

अली अमेरिका के फिलाडेल्फिया में जन्मे मुसलमान हैं और उनके पास अमेरिकी पासपोर्ट है।मांचिनी ने ट्रंप के सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले कार्यकारी आदेश की ओर इशारा करते हुए कहा, "अली के परिवार के लिए यह बिल्कुल साफ है कि यह मामला सीधे तौर पर मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने के ट्रंप के प्रयासों से जुड़ा हुआ है।"गौरतलब है कि ट्रंप के इस कार्यकारी आदेश पर तीन फरवरी को संघीय न्यायालय ने रोक लगा दी थी।

Tags:    

Similar News