महावीर जयंती पर सुश्री उइके एवं भूपेश ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं;

Update: 2020-04-06 09:43 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल सुश्री उइके ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि भगवान महावीर ने समाज में व्याप्त अंधविश्वासों, आडम्बरों और कुरीतियों को समाप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने सत्य, अहिंसा, प्रेम, करूणा का संदेश दिया। उनके सिद्धांत और उपदेश आज भी जनसामान्य के लिए प्रासंगिक हैं।

श्री बघेल ने अलग जारी बधाई संदेश में कहा कि संत महावीर ने समाज को सत्य, अहिंसा, प्रेम और करूणा का संदेश दिया। उन्होंने अहिंसा को सभी धर्मो से सर्वोपरि बताया है। भगवान महावीर ने लोगों को ‘जियो और जीने दो’ की सीख दी। उनके सिद्धांत और उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। श्री बघेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समाज हित में अपने घरों में रहकर ही उत्साह से महावीर स्वामी की जयंती मनाने का भी अनुरोध किया।

Full View

Tags:    

Similar News