मप्र : सडक हादसे में युवक की मौत
गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी रचना अहिरवार को शासकीय अस्पताल पाटन में भर्ती कराया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-24 15:28 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
हादसे में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है।
पाटन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रोझा के पास मंगलवार देर रात सड़क पर खड़े एक मिनी ट्रक से पीछे से आ रही एक मोटरसाइकल टकरा गई।
हादसे में दमोह निवासी बाइक सवार कमलेश अहिरवार (30) की घटना स्थल पर मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर लिया है।