मध्यप्रदेश: आग की चपेट में आने से दो बहनों की मौत
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बमनी घाट थाना क्षेत्र में खेत में बनी एक झोपड़ी में आग लगने से उसकी चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-29 12:02 GMT
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बमनी घाट थाना क्षेत्र में खेत में बनी एक झोपड़ी में आग लगने से उसकी चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बमनी घाट गांव निवासी नंदलाल अहिरवार के खेत में झोपड़ी बनी थी। जहां कल उनकी भांजी पायल (06) और बाबू (02) खेल रही थी।
नंदलाल राजस्व टीम के साथ खेत का सीमांकन करवा रहे थे, तभी खेल खेल में दोनों बालिकाओं ने माचिस से झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे झोपड़ी जलने लगी।
वहां मौजूद नंदलाल ने अन्य लोगों की मदद से दो बालिकाओं काे बचाने का प्रयास किया, लेकिन एक बच्ची ने मौके पर ही दमतोड दिया। वहीं दूसरी बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना के कारणों की जांच में जुट गयी है।