मप्र : तालाब में डूबने से दो बच्चों कि मौत
कल तीन बच्चे गांव के तालाब पर नहाने चले गए थे
By : एजेंसी
Update: 2018-10-20 16:06 GMT
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के बरोही थाना क्षेत्र के महापुर गांव में तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल तीन बच्चे गांव के तालाब पर नहाने चले गए, जिसमें दो बच्चे पानी में डूब गए। एक अन्य सुरक्षित है। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें यहां सरकारी जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बच्चों की पहचान आदित्य शर्मा (15) और हर्ष शर्मा (14) के रूप में हुयी है। जो पास ही के गांव से एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे।