मप्र : कांग्रेस के सागर विधानसभा सीटों पर तीन नये और चार पुराने चेहरे
सुरखी, खुरई, नरयावली से घोषित तीनों उम्मीदवार पिछले चुनाव में पराजय का सामना कर चुके हैं;
सागर। कांग्रेस द्वारा कल रात जारी प्र्रत्याशियों की घोषणा की पहली सूची में मध्यप्रदेश के सागर जिले की आठ सीटों मे रहली को छोड़कर सात पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं, जिनमे तीन सीटों पर नये, तो चार पर पुराने चेहरे उम्मीदवार बनाये गये हैं। वही रहली विधानसभा से अभी कोई उम्मीदवार नहीं घोषित किया है।
सागर विधानसभा सीट पर पूर्व प्रदेश सचिव और युवक कांग्रेस अध्यक्ष रहे नेवी जैन को प्रत्याशी बनाया गया है, तो बंडा से तरवर सिंह लोधी और बीना से शशि कैथौरिया नये चेहरे के रूप मे दिए हैं।
वहीं देवरी विधानसभा से विधायक हर्ष यादव को दूसरी बार मौका मिला है।
राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक गोविंद सिंह राजपूत को सुरखी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को नरयावली तथा खुरई विधानसभा से पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है।