मप्र : डेंगू से छात्र की मौत
छात्र रेसलिंग का खिलाड़ी था, उसने पिछले माह संभाग स्तरीय रेसलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया;
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में डेंगू की बीमारी से ग्रस्त एक छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई।
सूत्रों के यहां के स्थानीय निवासी 9वीं के छात्र रिंकू पारासर को डेंगू की बिमारी की चपेट में आने पर गत 27 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उसकी हालत नाजूक होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया। यहां से उसे उत्तर प्रदेश के मथुरा ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान कल उसकी मौत हो गई।
बताया गया कि छात्र रेसलिंग का खिलाड़ी था। उसने पिछले माह संभाग स्तरीय रेसलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया था। उसका चयन नेशनल रेसलिंग प्रतियोगिता के लिये हुआ था।
मुरैना जिले में एक जनवरी से 12 अक्टूबर तक डेंगू के 60 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। पचास से अधिक मरीजों का उपचार बाहर के अस्पतालों में चल रहा है।
मलेरिया विभाग के सूत्रों के अनुसार जनवरी से अब तक जिले में वाइवेक्स मलेरिया के 262 पॉजिटिव रोगी व पेलसिपेरम मलेरिया के 14 पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं।