मप्र : पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने छोड़ी भाजपा
समीक्षा ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास और महिलाओं के सम्मान की खातिर पार्टी छोड़ दी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-13 20:10 GMT
ग्वालियर। ग्वालियर की पूर्व महापौर और भाजपा की वरिष्ठ महिला नेता समीक्षा गुप्ता ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
समीक्षा गुप्ता ग्वालियर दक्षिण से पार्टी का टिकट चाहती थीं, मगर यहां से भाजपा ने नारायण सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है।
इससे नाराज होकर समीक्षा ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर नामांकन भरा है, अपने फैसले पर अडिग हैं और चुनाव लड़ेंगी।