मप्र :126 मतदान केंद्रों पर चौकसी बढ़ी
जिला निर्वाचन अधिकारी भंडारी एवं पुलिस आक्षक विनीत खन्ना ने क्षेत्रों का जायजा लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-12 19:27 GMT
छतरपुर। विधानसभा चुनाव वाले राज्य मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर, चंदला, राजनगर और मलहरा के 126 मतदान केंद्रों की विशेष चौकसी कराई जा रही है, ताकि इन मतदान केंद्रों पर मतदाता बिना बाधा मतदान कर सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश भंडारी ने आज बताया कि एफएसटी और एसएसटी की टीम लगातार इन सभी क्षेत्रों में आने-जाने वाले वाहनों और मतदान प्रभावित करने वाले बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है।
छतरपुर जिले के 126 मतदान केंद्रों में उप्र के झांसी जिले की सीमा से सटे छह, महोबा से सटे 97, बांदा से सटे 17 और ललितपुर से सटे छह मतदान केंद्र शामिल हैं।