मप्र : ई रेल टिकट रैकेट का पर्दाफाश
फेक आईडी से बनाई गईं छह लाख 19 हजार रूपए कीमत की 655 ई-रेल टिकट के रिकार्ड व टिकटें जब्त की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-25 15:02 GMT
जबलपुर। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में अलग-अलग जगह छापामार कार्रवाई करते हुए ई-रेल टिकट का गोरखधंधा उजागर किया है।
आरपीएफ ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
आरपीएफ जबलपुर पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह के अनुसार आईआरसीटीसी से समन्वय कर ई-टिकिटों की कालाबाजारी के आंकड़े एकत्र कर रांझी के विभिन्न स्थानों पर औचक छापा मारकर कार्रवाई की गई।
मामले में पांच आरोपियों योगेश ढोके, संतोष कुमार साहू, रजनीश पटेल, राजहंस गुप्ता तथा सुमित कुमार श्रीवास को दबोचा गया।