मप्र : कुल 415 नामांकन पत्र हुए निरस्त

मध्यप्रदेश में नौ नवम्बर तक जमा हुए कुल 4157 नामांकन पत्र;

Update: 2018-11-13 15:42 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद दो से नौ नवम्बर तक जमा हुए कुल चार हजार 157 नामांकनपत्रों में से संवीक्षा के दौरान कुल 415 नामांकन निरस्त हो गये।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुरैना में छह, भिंड में आठ, ग्वालियर में 16, दतिया में छह, शिवपुरी में नौ, गुना में 12, अशोक नगर में पांच, सागर में आठ, छतरपुर में छह, दमोह में 15, पन्ना में दो, सतना में 11, रीवा में छह, सिंगरौली में सात, शहडोल में चार, अनूपपुर में पांच, उमरिया में एक, कटनी में 15, डिंडोरी में पांच, मंडला में पांच, बालाघाट में 10, सिवनी में आठ, नरसिंहपुर में तीन, छिंदवाड़ा में 27, बैतूल में 24, हरदा में तीन, होशंगाबाद में पांच, रायसेन में आठ और विदिशा में 16 नामांकन पत्र निरस्त हुए।

राजधानी भोपाल में ये संख्या 9 रही। इसी प्रकार सीहोर में 2, राजगढ़ में 1, शाजापुर में 8, देवास में 7, खंडवा में 8, बुरहानपुर में 2, खरगोन में 19, बड़वानी में 22, अलीराजपुर में 5, झाबुआ में 10, धार में 22, इन्दौर में 10, उज्जैन में 1, रतलाम में 12, मंदसौर में 10 और नीमच में 11 नामांकन-पत्र निरस्त हुये।

Full View

Tags:    

Similar News