मप्र : नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में दो युवको की नहाते समय चंबल नदी में डूब जाने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-28 01:11 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में दो युवको की नहाते समय चंबल नदी में डूब जाने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ापुरा उसेद निवासी पंकज सिंह (15)और शिवम सिंह (18) आज सुबह नहाने के लिये चंबल नदी के बढ़ापुरा घाट पर नहाने के लिये गए थे। जब बे नहाने के लिये चंबल में उतरे तो बे दोनों नदी की गहराई में फंस गए और उनकी डूबने से मौत हो गई।
ग्रामीणों ने युवकों के डूबने की सूचना उत्तरप्रदेश के पिनाहट वनविभाग को दी।वन विभाग के गोताखोरों ने दो घँटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को उत्तरप्रदेश की सीमा में नदी से निकला।