मप्र : सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 20 घायल
मध्यप्रदेश के सतना जिले में दो सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-25 02:55 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में दो सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार नागौद थाना क्षेत्र के ग्राम नंदहा के निकट गुरुवार की देर रात ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर जा रहे बारातियों की ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में सुशील कोल (17) की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी प्रकार आज इसी थाना क्षेत्र के सतना-पन्ना मार्ग पर ग्राम गंगवरिया के निकट देवेन्द्र नगर से सतना आ रही कार पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार सुंदरलाल सोनी (80) की मौत हो गई जबकि 08 लोग घालय हो गये। इन घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है।