मप्र: मोटरसाइकिल के गढ्ढे में गिरने से दो की मौत

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक मोटरसाइकिल के असंतुलित होकर गहरे गड्ढे में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2018-05-29 12:26 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक मोटरसाइकिल के असंतुलित होकर गहरे गड्ढे में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आवदा थाना क्षेत्र के मसावनी मोड़ पर सोमवार को असंतुलित मोटर सायकल नीचे गिरने से राजस्थान के दो आदिवासियों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजस्थान के बारां जिले के रामसिंह आदिवासी (23) व अमर सिंह आदिवासी (27) कल जंगल के रास्ते आवदा आ रहे थे तभी मोटर सायकल एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गयी जिसके नीचे गिरने से दोनों की मौत हो गयी। गंभीर घायल रामस्यरूप आदिवासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News