मप्र : मंत्री के पैरों में गिरा फरियादी, बात सुने बगैर ही आगे बढ़े गोविंद

 मध्य प्रदेश में गुरुवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फरियादी कथित तौर पर सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के पैरा में गिरा है और डॉ. सिंह उस फरियादी की बात सुने बगैर ही आगे बढ़ जाते हैं;

Update: 2019-02-07 23:04 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में गुरुवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फरियादी कथित तौर पर सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के पैरा में गिरा है और डॉ. सिंह उस फरियादी की बात सुने बगैर ही आगे बढ़ जाते हैं। राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. सिंह गुरुवार को राजधानी में थे। इस दौरान उनसे बड़ी संख्या में लोगों ने मुलाकात की। कई पीड़ित अपने आवेदन लेकर भी पहुंचे। उन्हीं में से एक व्यक्ति ने अपनी व्यथा सुनाने की कोशिश की और कथित तौर वह उनके पैरों में गिर पड़ा। 

सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि डॉ. सिंह फरियादी से बचते हुए आगे बढ़ते हैं, वहीं उनके साथ चल रहा कर्मचारी फरियादी को हटाता हुआ आगे बढ़ जाता है। इस संदर्भ में डॉ. सिंह से संपर्क किया गया मगर उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। 

Full View

Tags:    

Similar News