मप्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार काे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से प्रारंभ होगा।;

Update: 2018-02-25 16:19 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार काे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से प्रारंभ होगा। इकतीस दिनों तक चलने वाले इस सत्र के दौरान अठारह बैठकें प्रस्तावित है।

सत्र के दौरान अट्ठाइस फरवरी को वित्त वर्ष 2018 19 के लिए वार्षिक बजट पेश किए जाने की संभावना है। मौजूदा शिवराज सिंह चौहान सरकार का यह अंतिम वार्षिक बजट होगा।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह के अनुसार सोमवार को यहां अपरान्ह चार बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विषयों पर चर्चा होगी।

सत्र में ओलावृष्टि और सूखे के अलावा बढ़ते जलसंकट को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
किसानों के अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा जाएगा।

इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सोमवार को सुबह ग्यारह बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरूआत होगी।

सत्र 28 मार्च तक प्रस्तावित है। विधानसभा सचिवालय को कुल पांच हजार दो सौ अट्ठाइस प्रश्न मिले हैं। सैंतालीस अशासकीय संकल्प और तीन स्थगन प्रस्ताव की सूचनाएं भी मिली हैं। इसके अलावा ध्यानाकर्षण की 115 और शून्यकाल की 16 सूचनाएं और बारह याचिकाएं सचिवालय तक पहुंची हैं।

Tags:    

Similar News