मप्र : खेल प्रतियोगिता के दौरान स्कूली छात्र की मौत

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ कस्बे में आज 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता के दौरान मौत हो गई;

Update: 2017-11-12 00:21 GMT

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ कस्बे में आज 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक ईसागढ़ के भारत माता स्कूल में पढ़ने वाला 16 वर्षीय आशुतोष सेन स्कूल में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुआ था।

200 मीटर दौड़ स्पर्द्धा में हिस्सा लेने के दौरान आशुतोष दौड़ते हुए अचानक गिर कर बेहोश हो गया। स्कूली स्टाफ आशुतोष को लेकर ईसागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने प्रारम्भिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

सरकारी अस्पताल में मृत घोषित किये जाने के बाद आशुतोष के परिजन उसे सुखपुर स्थित आनंदपुर ट्रस्ट हॉस्पिटल ले गए, वहां भी डॉक्टर ने उसकी मृत्यु की पुष्टि कर दी। आशुतोष की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, डॉक्टर हृदयगति रुकने से उसकी मौत होने की आशंका जता रहे हैं।

थाना प्रभारी जी बी सुमन ने बताया कि आशुतोष के परिजन उसका पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे थे, इसलिए धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News