भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से सांसद सावित्री बाई फुले का इस्तीफा
फुले ने कहा कि भाजपा दलित, पिछड़ा व मुस्लिम विरोधी है, आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-06 18:44 GMT
लखनऊ। अपने विवादित बयानों से केंद्र तथा प्रदेश सरकार को अक्सर घेरने वाली उत्तर प्रदेश की बहराइच सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
फुले ने राजधानी लखनऊ में बाबा साहब भीम राव अंम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की।
उन्होने कहा कि भाजपा दलित, पिछड़ा व मुस्लिम विरोधी है। भाजपा देश को मनुस्मृति से चलाना चाहती है। आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है।