मप्र : नाविकों ने प्रेमी युगल को बचाया
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के छोटी कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुल से आत्महत्या के लिये कूदे प्रेमी युगल को बचा लिया;
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के छोटी कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुल से आत्महत्या के लिए कूदे प्रेमी युगल को बचा लिया।
बड़वानी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अंजड़ के 25 वर्षीय राहुल दरबार और 17 वर्षीय लड़की ने आज दोपहर बड़वानी से 5 किमी स्थित नर्मदा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन नाविकों की मदद से दोनों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया।
दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में राहुल को छुट्टी दे दी गई। परिवार के सदस्यों ने हटना को लेकर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। कुछ दिन पहले, एक युवती भी उसी पुल से कूद गई थी जिसे नाविकों ने बचा लिया
था।
बड़वानी के नगर निरीक्षक बीआर वर्मा ने प्रारम्भिक जांच के आधार पर बताया कि दोनों के मध्य प्रेम संबंध था लेकिन परिवार के सदस्य उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे।