मप्र : मंत्री रामपाल सिंह का प्रचार वाहन पलटा,एक कार्यकर्ता की मौत तीन घायल
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज के समीप लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह का चुनाव प्रचार वाहन पलट गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-18 11:25 GMT
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज के समीप लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह का चुनाव प्रचार वाहन पलट गया, जिससे भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात बेगमगंज से लौटते समय प्रचार वाहन मोदकपुर के पास एक पेड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे देवेन्द्र नाम के एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भोपाल भेज दिया गया है।