मध्यप्रदेश:परीक्षा के प्रश्न पत्र के लिफाफे खोलने वाले  दो शिक्षक निलंबित

मध्यप्रदेश के भिंड में माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र के लिफाफे खोलकर गोपनीयता भंग करने वाले दो शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया;

Update: 2018-03-14 11:53 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र के लिफाफे खोलकर गोपनीयता भंग करने वाले दो शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एक अन्य शिक्षक को जनशिक्षकों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में निलंबित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी एस एन तिवारी ने आज बताया कि भिंड जिले के अटेर विकासखंड के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक रमेशचंद्र दुबे और अवधेश कुमार शर्मा को कक्षा आठवीं की परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लिफाफों को खोलकर गोपनीयता भंग करने के आरोप में परीक्षा अधिनियम तथा दंड प्रकिया संहिता के तहत कल निलंबित किया गया है।

जबकि शासकीय प्राथमिक विद्यालय लावन में शिक्षक राकेश कुमार लहारिया को जनशिक्षकों से अभद्रता करने के आरोप में निलंबित किया गया है।

 

Tags:    

Similar News