मप्र विधायकों के सीआरपीएफ सुरक्षा पर एतराज नहीं : गृहमंत्री

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा रविवार को कहा कि बेंगलुरू में भाजपा द्वारा बंधक बनाए गए कांग्रेस विधायकों को अगर सीआरपीएफ की सुरक्षा चाहिए तो मध्यप्रदेश सरकार को इसमें कोई आपत्ति नहीं है;

Update: 2020-03-15 22:45 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा रविवार को कहा कि बेंगलुरू में भाजपा द्वारा बंधक बनाए गए कांग्रेस विधायकों को अगर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा चाहिए तो मध्यप्रदेश सरकार को इसमें कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि मध्यप्रदेश पुलिस उन्हें सुरक्षा देने में पूरी तरह सक्षम है। गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा, "बार-बार मीडिया के माध्यम से यह बात सामने आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बेंगलुरू में बंधक बनाए गए कांग्रेस विधायक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा मिलने पर ही भोपाल आएंगे।"

बच्चन ने कहा, "मध्यप्रदेश पुलिस सुरक्षा देने में पूरी तरह सक्षम है। फिर भी अगर बंधक बनाए गए विधायकों को यह महसूस होता है कि और मजबूत सुरक्षा चाहिए तो वे सीआरपीएफ की सुरक्षा ले सकते हैं।"

ज्ञात हो कि 22 विधायक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। 19 से ज्यादा विधायक बेंगलुरू में हैं। इनमें से छह विधायकों के इस्तीफे विधानसभाध्यक्ष ने मंजूर कर लिए हैं। ये सभी विधायक राज्य की सुरक्षा-व्यवस्था पर भरोसा न होने की बात लगातार कह रहे हैं और सीआरपीएफ सुरक्षा दिए जाने पर राज्य लौटने की बात कह रहे हैं। इसके बाद अब गृहमंत्री बाला बच्चन का यह बयान आया है।

Full View

Tags:    

Similar News