मप्र के मंत्री का सवाल, क्या भाजपा ने आडवाणी के साथ न्याय किया?
मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को भाजपा से सवाल किया कि क्या उसने लालकृष्ण आडवाणी के साथ न्याय किया है?
By : एजेंसी
Update: 2020-03-04 16:44 GMT
भोपाल | मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को भाजपा से सवाल किया कि क्या उसने लालकृष्ण आडवाणी के साथ न्याय किया है? तोमर की गिनती कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में होती है।
कांग्रेस मप्र सरकार को अस्थिर करने और सरकार को समर्थन देने वाले विधायकों की खरीद-फरोख्त के भाजपा पर आरोप लगा रही है। मंत्री तोमर ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि सभी एकजुट हैं और सरकार को कोई खतरा नहीं है।
भाजपा लगातार सिंधिया की कांग्रेस में उपेक्षा किए जाने को मुद्दा बना रही है और कह रही है कि सिंधिया के साथ न्याय नहीं हुआ। तोमर से जब यही सवाल किया गया तो उनका कहना था कि भाजपा बताए कि उसने आडवाणी के साथ न्याय किया क्या?