मप्र: जिला आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह के परिसरों पर लोकायुक्त के छापे

मध्यप्रदेश के धार जिला आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह चंद्रावत के परिसरों पर आज सुबह इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने छापे मारे;

Update: 2018-04-27 12:49 GMT

इंदौर । मध्यप्रदेश के धार जिला आबकारी अधिकारी पराक्रम सिंह चंद्रावत के परिसरों पर आज सुबह इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने छापे मारे।

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस के करीब 80 से अधिक अधिकारी कर्मचारी का दस्ता पराक्रम सिंह के तीन जिलों धार, इंदौर और रतलाम स्थित छह परिसरों पर छापेमार कार्यवाही के लिए पहुंचा।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर, दिलीप सोनी ने बताया कि इंदौर स्थित पराक्रम सिंह के निवास, दो पेट्रोल पंप, रतलाम के जावरा स्थित एक वेयर हाउस, कालूखेड़ा स्थित उनके पैतृक निवास को करवाई की जद में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि धार स्थित पराक्रम सिंह के कार्यालय को भी सील कर दिया गया है। सुबह से शुरू हुई कार्यवाही में छह टीमें लगी हैं। 

खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।

बताया जा रहा है कि पराक्रम सिंह कांग्रेस के पूर्व मंत्री दिवंगत नेता महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के भाई के बेटे हैं, ऐसे में लोकायुक्त की इस कार्यवाही के बाद प्रदेश में राजनीति भी तेज हो गयी है। 

Tags:    

Similar News