मप्र : आईपीएस आशुतोष करेंगे शिवराज की ब्रांडिंग

मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग के संचालक (निदेशक) भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आशुतोष प्रताप सिंह को बनाया गया है;

Update: 2018-05-22 21:36 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग के संचालक (निदेशक) भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आशुतोष प्रताप सिंह को बनाया गया है। आशुतोष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ब्रांडिग में अहम भूमिका का निभाएंगे। जनसंपर्क विभाग में यह पहला अवसर है, जब एक आईपीएस अफसर को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर आशुतोष प्रताप सिंह को गृह विभाग से मुक्त कर उनकी सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपी। साथ ही उन्हें जनसंपर्क विभाग के संचालक पद पर पदस्थ किया। आशुतोष अब तक विशेष सशस्त्र बल की सातवीं वाहिनी में पदस्थ थे। 

अभी तक इस पद पर अनिल माथुर कार्यरत थे। सेवानिवृत्ति के बाद यह उनकी संविदा नियुक्ति थी। उन्होंने पिछले दिनों पद छोड़ने का आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। 

जनसंपर्क विभाग का सारा जोर सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ मुख्यमंत्री की ब्रांडिंग का होता है। पिछले दिनों विभाग के आयुक्त में बदलाव कर पी. नरहरि को आयुक्त बनाया गया और अब संचालक आशुतोष प्रताप सिंह को बनाया गया है। इसे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री के रणनीतिकारों की सोची-समझी योजना के तहत उठाए गए कदम माना जा रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News