राजस्थान : राजसमंद से पूर्व सांसद हरिओम सिंह का निधन
तीन महीनों से बीमार चल रहे श्री राठौड़ ने सोमवार सायं करीब पांच बजे उदयपुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।;
राजसमंद । राजस्थान में राजसमंद से पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ का निधन हो गया।
वह करीब 62 वर्ष के थे। पिछले तीन महीनों से बीमार चल रहे श्री राठौड़ ने सोमवार सायं करीब पांच बजे उदयपुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी पार्थिव देह उदयपुर से सुबह उनके पैतृक राजसमंद जिले के केलवा गांव लाई गई।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, सांसद दीया कुमारी, पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
श्री राठौड़ ने हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव से पहले अपना स्वास्थ्य खराब होने के कारण इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। इस कारण पार्टी ने राजसमंद से पूर्व विधायक दीया कुमारी को अपना प्रत्याशी बनाया।