एमपी ग़ज़ब है, बेटी बचाओ की ब्रांड एम्बेसडर प्रताड़ना का शिकार, लगा रही मुख्यमंत्री से गुहार
दहेज प्रताड़ना का शिकार नेशनल रेसलर और बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर रानी राणा मीडिया के सामने आईं हैं;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-08-10 10:30 GMT
ग्वालियर: दहेज प्रताड़ना का शिकार नेशनल रेसलर और बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर रानी राणा मीडिया के सामने आईं हैं. उन्होंने मामा शिवराज सिंह चौहान से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. रानी राणा ने अपने पति, और सास - ससुर पर दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल देने का गंभीर आरोप लगाया है. हालांकि घर से बेदखल होने के बाद रानी ने आरोपी ससुरालियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है.
गौरतलब है कि रविवार को ग्वालियर की मुरार थाना पुलिस ने सुरैयापुरा की रहने वाली रेसलर रानी राणा की शिकायत पर पति प्रिंस, ससुर अनिरुद्ध और सास सुमन राणा के खिलाफ दहेज एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया था. इसी के बाद मंगलवार को दहेज पीड़ित रेसलर सामने आईं हैं और अपनी आपबीती मिडिया से साझा की है. उन्होंने बताया है कि मुरार में एमएच चौराहा स्थित ससुराल में उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। रानी के मुताबिक उसका पति प्रिंस राणा, सास सुमन राणा और ससुर अनिरुद्ध राणा उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था, 5 लाख रुपए की मांग लगातार की जा रही थी. जब रानी राणा ने अपने मायके से रुपए लाने में असमर्थता जताई तो पति और सास - ससुर ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी आखिर में इन लोगों ने उसे घर से भी बाहर निकाल दिया. रानी के मुताबिक वर्ष 2020 में हुई थी और लाख समझाने के बाद भी जब पति सास-ससुर नहीं माने तो आखिर में वह परेशान होकर मुरार थाने पहुंची, जहां उन्होंने ससुरालीजन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई. अब रानी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन्हें बेटियां मामा कहकर सम्बोधित करती हैं उनसे मांग की है कि उन्हें इन्साफ दिलाएं और अपनी भांजियों के ऊपर विशेष ध्यान दें,
रानी राणा ग्वालियर में जखौदा गांव की रहने वाली है और वह बचपन से ही उन्हें पहलवानी करने का शौक रहा है. माता - पिता भी कभी उनके खेल में रोड़ा नहीं बने, हर सम्भव मदद की. यहां तक की खेल के चलते गाँव छोड़कर शहर में ठिकाना बनाया. वर्तमान में रानी मुरार के सुरैयापुरा में रहती हैं. यही वजह है कि रानी राणा कॉलेज के दिनों में मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी चैंपियन रहीं. साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश, राजस्थान महिला केसरी प्रतियोगिता में दो बार खिताब हांसिल किया.इसके अलावा कुश्ती में उन्होंने नेशनल मेडल हासिल किए. रानी की उपलब्धि को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने उन्हें बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बनाया. एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि रानी राणा की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज की गई है. मामले में विवेचना कर कार्रवाई की जा रही है।