मप्र : ट्रक पलटने से चार की मौत
टीकमगढ़ जिले में नदी से रेत भर कर आ रहे ट्रक के झोंपड़ी पर पलटने से वहां सो रहे, परिवार के चार लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-08 13:14 GMT
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में आज तड़के नदी से रेत भर कर आ रहे एक ट्रक के एक झोंपड़ी पर पलटने से वहां सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
लिधौरा थाना क्षेत्र में हुए इस भीषण हादसे में एक बच्ची की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तड़के नदी से रेत से भरकर एक ट्रक आ रहा था। ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर लिधौरा में सड़क किनारे बनी एक झोंपड़ी पर पलट गया। चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान की जा रही है।
लिधौरा पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ट्रक में ले जाई जा रही रेत वैध तरीके से परिवहन की जा रही थी या ट्रक अवैध रेत से भरा था।