मप्र : हनीट्रैप की आरोपी के साथ पूर्व मंत्री का वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल ला देने वाले हनीट्रैप कांड से जुड़ीं 5 महिलाएं भले ही अभी जेल में हों, मगर उनमें से एक महिला का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है;
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में भूचाल ला देने वाले हनीट्रैप कांड से जुड़ीं 5 महिलाएं भले ही अभी जेल में हों, मगर उनमें से एक महिला का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार का एक पूर्व मंत्री नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही राज्य में एक बार फिर हनीट्रैप कांड की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। नए वीडियो में पूर्व मंत्री और हनीट्रैप कांड की आरोपी महिला साथ-साथ हैं और इसमें नजर आ रहे दृश्य 'बहुत कुछ' कह रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने राज्य की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा दी है। इसको लेकर भाजपा जहां बचाव की मुद्रा में है, वहीं कांग्रेस को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है।
राज्य में मनपसंद जगह तबादले और गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को बड़े काम दिलाने के लिए महिलाओं के उपयोग की बात सामने आई थी। इंदौर के एक इंजीनियर को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को पकड़ा था। इसके बाद इनकी चार अन्य महिला साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा था। पांचों महिलाएं इन दिनों जेल में हैं।