मप्र: पुरानी रंजिश के चलते पांच लोगों ने की युवक की हत्या

 मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पुरानी रंजिश के चलते पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी।;

Update: 2018-04-07 12:24 GMT

उज्जैन।  मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में पुरानी रंजिश के चलते पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी।

महाकाल थाना क्षेत्र में कल देर रात हुई इस घटना में एक युवक गंभीर घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय निवासी संजय (19) पर कल देर रात विशाल कहार, अतुल ठाकुर, राजू मिर्ची, कम्भु कहार एवं शंकर ने मिलकर महाकालेश्वर मंदिर के सामने चाकू से हमला कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। हमले में घायल विवेक नाम के एक अन्य युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस ने पांचो के खिलाफ देर रात हत्या का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News