मप्र : मनपसंद शादी करने निकली बेटी को बाप ने जिंदा जलाया

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने सम्मान की खातिर अपनी ही बेटी को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, नतीजतन बेटी की मौके पर ही मौत हो गई;

Update: 2018-07-21 01:41 GMT

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने सम्मान की खातिर अपनी ही बेटी को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, नतीजतन बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खालवा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में सुंदर लाल की बेटी लक्ष्मी बाई (19) अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी, जिसका पिता और परिवार के अन्य सदस्य विरोध कर रहे थे। इसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका था। 

बताया गया है कि शुक्रवार की सुबह लक्ष्मी बाई घर से अपनी पसंद की शादी करने के इरादे से निकली ही थी कि कथित तौर पर उसके पिता ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। लक्ष्मी की चीख पुकार सुनकर कई लोग उसे बचाने पहुंचे, तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खालवा थाने के प्रभारी पी.के. पांसे ने आईएएनएस को बताया कि आरोपी सुंदर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News