मप्र : एमएसएमई की स्थापना में तेजी
मध्यप्रदेश में पिछले तीन साल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की स्थापना में तेजी आई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-17 00:20 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले तीन साल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों की स्थापना में तेजी आई है। इस अवधि में 2 लाख 50 हजार 943 एमएसएमई उद्योगों की स्थापना हुई। इन उद्योगों में 23 हजार 133 करोड़ का पूँजी निवेश हुआ और 9 लाख 23 हजार 476 लोगों को रोजगार मिला।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसी तरह वर्ष 2014-15 से वर्ष 2016-17 की अवधि में स्व-रोजगार योजना के जरिए 2 लाख 26 हजार 706 हितग्राही लाभान्वित हुए।
इनमें से 4511 हितग्राही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से एक लाख 55 हजार 315 हितग्राही मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना से और 66 हजार 880 हितग्राही मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से लाभान्वित हुए हैं।