मप्र : निष्कासित संविदा कर्मियों की होगी बहाली

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निष्कासित किए गए संविदा कर्मचारियों की बहाली और सभी संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के वेतनमान का 90 प्रतिशत मानदेय देने के निर्देश दिए हैं;

Update: 2019-01-24 00:48 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निष्कासित किए गए संविदा कर्मचारियों की बहाली और सभी संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों के वेतनमान का 90 प्रतिशत मानदेय देने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में पिछली सरकार ने संविदा कर्मचारियों को विभिन्न कारणों से निष्कासित कर दिया गया था। उन्हें पुन: उन्हीं पदों में वापस लिया जाएगा। निष्कासित कर्मचारियों की बहाली की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर ली जाएगी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों के अनुसार, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में भी कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं, जिसके तहत नियमित पद के समकक्ष वेतनमान का न्यूनतम 90 प्रतिशत मानदेय दिया जाएगा।

बताया गया है कि एनएचएम, महिला बाल विकास, ग्रामीण विकास, मनरेगा जैसे अन्य सभी विभागों में संविदा कर्मचारी को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मानव संसाधन नीति भी होगी।

कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जफर ने आईएएनएस को बताया कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा उन सभी वचनों को पूरा करने की दिशा में फैसले लिए जा रहे हैं जो वचन पत्र में किए गए थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News