मप्र : डिवाइडर से टकराई कार, 5 की मौत
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में पांच लोगों की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-28 19:36 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में पांच लोगों की मृत्यु हो गई।
यह हादसा इंदौर-भोपाल मार्ग पर आज दोपहर में हुआ। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के आनंद नगर निवासी अंशुल पुत्र हीरालाल अपने परिवार के साथ इंदौर से लौट रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस के मुताबिक, अंशुल की पत्नी और दो बेटियों की मौत हुई, वहीं अन्य भी इस हादसे का शिकार बने। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।