मप्र : शिवराज के पीछे चलेगी कांग्रेस की जन जागरण यात्रा
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में 'पोल खोल' अभियान के तहत 18 जुलाई को उज्जैन के तराना से जन-जागरण यात्रा शुरू करने जा रही है;
भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में 'पोल खोल' अभियान के तहत 18 जुलाई को उज्जैन के तराना से जन-जागरण यात्रा शुरू करने जा रही है। यह यात्रा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में निकलेगी और उस रास्ते से जाएगी, जिधर से शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है। कांग्रेस कार्यालय की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस जन जागरण यात्रा को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार 18 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, सह-प्रभारी संजय कपूर सहित कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने बताया, "प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में यह यात्रा शुरू होगी। पहले चरण में यह यात्रा तराना से उज्जैन, धार होते हुए रतलाम पहुंचेगी। यह यात्रा हर उस विधानसभा क्षेत्र में जाएगी, जहां-जहां की जनता को शिवराज सिंह ठगने जा रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यात्रा का उद्देश्य शिवराज सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार को उजागर करना है। हर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों को उजागर किया जाएगा। थोथी घोषणाओं की सच्चाई जनता के बीच रखी जाएगी। किसानों की आत्महत्या, उन पर गोली चालन और झूठे केस, बेरोजगार युवा, महिला असुरक्षा, दुष्कर्म, सिंहस्थ महाघोटाला, नर्मदा और एकात्म यात्रा में करोड़ों के धन की बर्बादी, व्यापमं कांड, बच्चों की कुपोषण से मौत, ई-टेंडर घपला और छह करोड़ पौधे लगाने का झूठ जनता को बताया जाएगा।