मध्यप्रदेश कांग्रेस ने की आशीर्वाद यात्रा के संभागीय प्रभारी पर प्रकरण दर्ज करने की मांग
मध्यप्रदेश कांग्रेस इकाई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन करने वाले दिए गए कथित बयान को लेकर चुनाव आयोग से उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है;
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस इकाई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन करने वाले दिए गए कथित बयान को लेकर चुनाव आयोग से उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेस द्वारा आज जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि भाजपा के जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय प्रभारी बाबू सिंह रघुवंशी द्वारा खुलेआम चुनाव आयोग की आदर्श अचार संहित का उल्लंघन करने वाला बयान दिया गया।
उनके इस बयान से आदर्श अचार संहिता क उल्लंघन करने वाले नेताओं को बल मिलेगा। इसलिए कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग से इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गयी है।
विज्ञप्ति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव के लिये चुनाव आयोग द्वारा आदर्श अचार संहिता लागू की जाती है और उसका पालन करना हर राजनीतिक दल का कर्तव्य होता है। लेकिन भाजपा शुरू से ही चुनाव आयोग को चुनौती देने का और आंख दिखाने का काम करती आयी है। उसकी रुचि निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव कराने में कभी नहीं रही है और श्री रघुवंशी का हालिया बयान इसी कडी का एक हिस्सा है।