मप्र : कांग्रेस के विज्ञापन पर भाजपा की आपत्ति खारिज

मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के बीच 'गुस्सा आता है' वाले कांग्रेस के विज्ञापन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है;

Update: 2018-11-06 23:16 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के बीच 'गुस्सा आता है' वाले कांग्रेस के विज्ञापन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस की मीडिया विभाग की प्रभारी शोभा ओझा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि भाजपा ने कांग्रेस के विज्ञापन पर आपत्ति दर्ज कराई थी। कहा गया था कि कांग्रेस ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर हमला किया है, जो आचार संहिता के खिलाफ है। 

शोभा ने कहा कि यह विज्ञापन राज्य की स्थिति को बयां करने वाला है। महिलाएं असुरक्षित हैं, किसान आत्महत्या कर रहा है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, यही तो है इस विज्ञापन में। भाजपा की शिकायत को आयोग ने खारिज कर दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News